चंडीगढ़, 20 दिसंबर- हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रेवाड़ी में नया बस स्टैंड बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जनता की सुविधा के मद्देनजर जल्द से जल्द रेवाड़ी के सेक्टर-12 में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा।
परिवहन मंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक प्रश्न के उत्तर में सदन को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में नए बस स्टैंड के लिए करीब 20 एकड़ जमीन अधिगृहित कर ली गई है तथा इस जमीन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की तार भी हटाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड की डीपीआर तैयार कर ली गई है। अब जल्द से जल्द टैंडर प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू कर बस स्टैंड के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, उन्होंने धारूहेड़ा में बस स्टैंड के भवन की खराब स्थिति पर जानकारी दी कि धारूहेड़ा में भी जल्द से जल्द नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। दोनों बस स्टैंडस के निर्माण के लिए विभाग को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: