Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रूटों पर बसें खाली चलेंगी तो होगा विभाग को घाटा - मूलचंद शर्मा

Haryana-Minister-Moolchand-Sharma
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 चंडीगढ़, 15 दिसंबर- हरियाणा के परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने गन्नौर के पास नेशनल हाईवे पर फ़्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की बसों को रुकवा कर चालकों को आगाह किया कि वे भविष्य में नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर के नीचे से ही बसों को लेकर जाएं, ताकि सवारियों को कोई दिक्कत ना आए और रोडवेज विभाग को भी घाटा न हो।

परिवहन मंत्री बुधवार को चंडीगढ़ से सोनीपत एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। जब उन्होंने गन्नौर के पास देखा कि कुछ चालक रोडवेज की बसों को फ्लाईओवर के ऊपर से लेकर जा रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत अपनी ऐसी बसों को रूकवाकर उनके चालकों को आगाह किया कि सवारियां फ्लाईओवर के नीचे खड़ी रहती हैं और जब बसें फ्लाईओवर के ऊपर से जाएंगी तो इसका फायदा निजी बस संचालक उठाएंगे और इस कारण सरकार को भी नुकसान पहुंचेगा। इस कारण सवारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से चालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे प्रत्येक बसस्टैंड पर बसें रोककर चले, ताकि रूटों पर चलने वाली बसें खाली न रहें। अगर रूटों पर बसें खाली चलेंगी तो इससे विभाग को घाटा होगा। उन्होंने चालकों व परिचालकों को समझाया कि वे रोडवेज विभाग की रीढ़ हैं। अगर वे अपनी मेहनत व पूरी ईमानदारी से काम करेंगे तो निश्चित रूप से रोडवेज विभाग मजबूत होगा और आमजन को इसका अधिक लाभ मिलेगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर नेशनल हाईवे पर इसी तरीके से चेकिंग करते रहें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बस फ्लाईओवर के ऊपर से न जाने पाए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: