चंडीगढ़ - हरियाणा के लाखों दुकानदारों के आज लगभग तीन घंटे से होश उड़े हुए हैं। शाम लगभग 5 बजे से एक बड़ी अफवाह लगभग हर दुकानदार तक पहुँच गई जिसमे कहा गया कि कल से शाम 6 बजे के बाद बाजारें बंद हो जाएंगी। तकरीबन हर दुकानदार वर्तमान के सोशल मीडिया से जुडा है वो छोटा दुकानदार हो या बड़ा, अफवाह सोशल मीडिया पर फ़ैली और नासमझ लोग उसे शेयर करते रहे।
लाखों दुकानदार परेशान होते रहे क्यू कि कॉरोनकाल में उनकी कमर टूट चुकी है। कई महीने उनका कामकाज बंद रहा था। बच्चों के स्कूल की फीस कम होने के बजाय बढ़ गई। खाद्य वस्तुएं आसमान छूने लगीं और ऐसे में जब उन्हें राहत मिली तो उन्होंने कामकाज करना शुरू किया। अब अगर फिर उनकी दुकानदारी चौपट होगी तो छोटे दुकानदार बेमौत मरेंगे। पहले कमर टूटी थी अब उनका दिल भी टूट सकता है क्यू कि देश बेलगाम मंहगाई झेल रहा है।
अफवाह के बाद शाम को सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों को जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया गया कि ये सिर्फ अफवाह है। इसे सच न मानें। अभी कुछ मिनट पहले मैं हरियाणा की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में गया जहाँ यही अफवाह थी। सब्जी मंडी पास में है इसलिए अधिकतर लोग जानते हैं कि मैं मीडिया से हूँ और फिर पूंछने वालों की लाइन लग गई कि भाई साहब क्या कल से शाम 6 बजे से हम लोग काम नहीं कर पाएंगे। दुकानदारों के चेहरों पर काफी दर्द देख मैं भी हैरान रह गया। अपने कई लाख पाठक हैं और सभी पाठकों से मैं अपील कर रहा हूँ कि कृपया किसी अफवाह को जाने समझे पुष्टि किये बिना सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
Post A Comment:
0 comments: