नई दिल्ली- आज फिर यूपी में एक इतिहास रचा जाएगा। सबसे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे फिर आगरा-लखनऊ और फिर फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद आज गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जाएगा। ये प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 36 हजार 230 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे' की आधारशिला रखेंगे। ये एक्सप्रेस वे मेरठ, हापुड़ ,बुलंदशहर, अमरोहा ,संभल की , बदायूं , शाहजहांपुर , हरदोई ,उन्नाव, रायबरेली , प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक जायेगा।
प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूरब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दूरी को कम करेगा बल्कि कई राज्यों को भी उत्तर प्रदेश के करीब लाएगा। इसका फायदा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों को मिलेगा। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे से लेकर कई अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली प्रयागराज से और नजदीक हो जाएगी और लगभग 8 घंटे में दिल्ली से प्रयागराज आराम से पहुँच सकेंगे।
Post A Comment:
0 comments: