नई -दिल्ली - झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है जहां गरीबों को नए साल का सरकार ने तोहफा दिया है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एलान करते हुए कहा है कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने से गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों पर असर पड़ रहा है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि गरीब, मज़दूर, मध्यमवर्गीय लोग जो मोटरसाइकिल से चलते हैं उनको पेट्रोल के दाम पर 26 जनवरी 2022 से 25 रुपये प्रति लीटर की राहत दी जाएगी।
झारखण्ड के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा और अन्य राज्यों की सरकारों को आइना दिखेगा। 25 रुपये प्रति लीटर कम नहीं होते।
इस समय रांची में एक लीटर पेट्रोल 98 रुपये 52 पैसे की दर से बिक रही है। डीजल का भाव 91 रुपये 56 पैसे प्रति लीटर है। झारखंड में पेट्रोल की नई दरें लागू होने का फायदा बाइक सवार लोगों को 26 जनवरी से मिलेगा। हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने ये गुड न्यूज दी है।
Post A Comment:
0 comments: