फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फरमान है जो फरीदाबाद के गांव बड़खल का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम थाना सेक्टर 8 क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बड़खल खेड़ीपुल रोड पर अवैध हथियार सहित खड़ा हुआ है। यदि तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बता के स्थान पर पहुंचे जहां पर आरोपी को देसी पिस्तौल सहित काबू किया गया। आरोपी से जब पिस्तौल रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को थाना सेक्टर 8 में लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली का रहने वाला है और कुछ समय पहले वह अपने गांव गया था तो वहां पर किसी व्यक्ति से वह इस देसी पिस्तौल को खरीद कर लाया था और वह शौक के लिए इसे अपने पास रखता था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: