फरीदाबाद। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के रविवार को आयोजित सचिवालय सैक्टर-12 में हल्ला बोल प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ गुस्साए बिजली, रोडवेज, नगर निगम, हुड्डा, जनस्वास्थ्य, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन निगम, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, रिटायर्ड, आंगनवाड़ी आदि के हजारों कर्मचारी जुलूस में शामिल हुए जिससे कर्मचारी मांगों की सरकार द्वारा अनदेखी करने के खिलाफ रोष व्याप्त दिखाई दिया। इस हल्ला बोल प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार शास्त्री, जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर, रिटायर्ड के अध्यक्ष नवल सिंह, पर्यटन के राज्य महासचिव सुभाष देशवाल, युद्धवीर सिंह खत्री, आंगनवाड़ी की राज्य प्रधान देवेंद्री शर्मा, नगरपालिका कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष कमला, बिजली के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शब्बीर अहमद गनी, सर्कल सचिव कृष्ण कुमार, रोडवेज के जिला सचिव नगर निगम के नेता अनूप चिंडालिया, दर्शन सोया, सुदेश, बेद भड़ाना, रविन्द्र कुमार नागर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के मनोज कुमार, पशुपालन के राजबेल देशवाल, हुडा के खुर्शीद अहमद, दिनेश, अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष भीम सिंह, जनस्वास्थ्य के जगदीश कुमार ने किया।
संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि 14 दिसम्बर की हरियाणा सरकार से वार्ता मे 26 सूत्रीय मांग पत्र में मुख्यता पुरानी पेंशन बहाल करने, केंद्र के समान डीए बहाल करने, समय पर वेतन देने, समान काम समान वेतन, 1983 पीटीआई को नौकरी मे लेने, बिजली विधेयक वापिस लेने, आउटसोर्सिंग कच्चे कर्मचारियो को पक्के करने, क्लर्क का 34500 का वेतनमान देने, आंगनवाड़ी वर्कर्स एव हैल्पर को सरकारी कर्मचारी घोषित करने तक वेतन 24000 करने सहित कर्मचारियो की मांगों का समाधान नही किया तो राज्य स्तरीय का बड़ा आन्दोलन करेंगे। हल्ला बोल प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करने वाले अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीपाल भाटी, सीटू के नेता शिव प्रसाद, निरन्तर पराशर, लज्जा राम, रोडवेज के राष्ट्रीय सचिव राम आसरे यादव, जितेन्द्र पाल, नगर निगम के मुकेश बेनीवाल, दर्शन सोया, ब्लाक फरीदाबाद करतार जागलान, ब्लाक बल्लभगढ प्रधान रमेश तेवतिया, महेन्द्र सिंह अध्यापक नेता, पर्यटन के डिगम्बर डागर, अशोक कुमार, यूएम खान आदि ने संबोधित किया।
Post A Comment:
0 comments: