Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

3 कमरों में सरकारी राशन प्राइवेट कट्टों में भरकर रखने वाले डिपो होल्डर पर गिरी CM फ़्लाइंग की गाज

CM-Flying-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद-  मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (हरियाणा ) फरीदाबाद द्वारा  मनीष सहगल डीएसपी सीआईडी एवं सीएम फ्लाइंग स्क्वायड फरीदाबाद के दिशा निर्देश पर  ब्रह्मदत्त निरीक्षक व  योगेश कुमार उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ गांव बडोली जिला पलवल के डिपो होल्डर हरबीर सिंह के डिपो का औचक निरीक्षण किया गया इस डिपो के संबंध में गुप्त सूचना  थी कि डिपो होल्डर हरबीर ने कार्ड धारकों को सरकार द्वारा निर्धारित राशन का आवंटन ना करके निर्धारित स्टॉक से ज्यादा राशन का स्टॉक किया हुआ है।

 निरीक्षण पर हरबीर डिपोधारक द्वारा गांव बडौली से गांव आयानगर जाने वाले रोड पर बाई तरफ बने घर में स्टॉक रखना पाया गया है। मौका पर चैकिंग करने पर तीन कमरों, बरामदे व बाहर आंगन में सरकारी राशन हुआ मिला। कुछ सरकारी कट्टो को खोलकर प्राइवेट कट्टो में तब्दील करने पाया गया। जो डिपो धारक द्वारा इस राशन को खुली मार्केट ने बेचने की तैयारी की जा रही थी। 

निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा डिपो को अलाट सरकारी राशन व मौजूद राशन का मिलान किया गया जिस पर करीब 400 क्विंटल गेहूं, 99 किलोग्राम नमक, 150 किवंटल बाजरा, 32 किलोग्राम चीनी ज्यादा मिली है तथा 132 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया। इस संबंध में निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग की तहरीर पर थाना चांदहट में अभियोग अंकित करने किया गया है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद टीम में SI राजेन्द्र कुमार, SI सतबीर सिंह व प्रभु दयाल इसके अतिरिक्त खाद्य आपूर्ति विभाग तथा स्थानीय पुलिस की टीम सामिल थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: