Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गुर्जर चौक पर पिस्तौल लेकर घूम रहे युवक को CIA-56 टीम अशोक कुमार ने पकड़ा

CIA-56-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के आदेश पर  डीसीपी क्राइम के दिशा निर्देश पर एसीपी क्राईम के मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गुर्जर चौक से काबू किया ।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लवकुश है जो फरीदाबाद की जवाहर कालोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गुर्जर चौक के पास अवैध हथियार सहित घुम रहा है । सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताये गए स्थान पर पहुंचे जहां पर आरोपी को देसी पिस्तौल सहित काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी से जब पिस्तौल रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 मे अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लड़ाई झगड़े का एक मुकदमा थाना सारण में दर्ज है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ समय पहले वह राजस्थान के भरतपुर गया था तो वहां पर किसी व्यक्ति से वह इस देसी पिस्तौल को 4000 रुपए में खरीदकर लाया था और वह शौक के लिए इसे अपने पास रखता था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: