फरीदाबाद - क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी को दबोच लिया है। करीब 6 महीने पहले क्राइम ब्रांच फरीदाबाद में तैनात सिपाही सुनील जो अपने दोस्तों संग खाना खाने के लिए थाना सराय के एरिया में गया था दोस्तों को उनके घर छोड़ने के बाद सिपाही सुनील अपनी गाड़ी से अपने रिहायशी कमरा पुलिस लाइन में वापस आ रहा था थाना सराय के एरिया पल्ला बाईपास के पास सिपाही सुनील की गाड़ी बरेज्जा को दो तीन नकाबपोश लड़कों ने रुकवा लिया और मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान सिपाही सुनील का पर्स वह कुछ पैसे हाथापाई कर छीन लिए जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने सिपाही सुनील को चाकू मारकर घायल कर दिया घायल अवस्था में सुनील पुलिस सहायता के लिए कंट्रोल रूम फोन किया जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत आकर घायल अवस्था में सिपाही सुनील को एशियन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया जहां उपचार के बाद सिपाही सुनील अपने साथ हुई इस वारदात बारे बताने के लिए समर्थ हो सका।
जिस पर मुकदमा नम्बर 149 दिनांक 15.06.2021 धारा 307,379-b,324,34 Ipc थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर किया जाकर आरोपी राजन उर्फ करण पुत्र दिनेश निवासी गली नम्बर 4 ताजपुर पहाड़ी मोहन बाबा नगर दिल्ली को 6 महीने से प्रयासरत सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर अशोक सैनी वा टीम क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसके कब्जे से सिपाही सुनील का पर्स वह एक लाइसेंस बरामद किया गया है आरोपी का रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के अन्य साथी को गिरफ्तार किया जाएगा ।
Post A Comment:
0 comments: