फरीदाबाद- फरीदाबाद यूनिट द्वारा आज 16 दिसंबर 2021 गुरुवार को सुबह 10.30 बजे से मुख्य पंजाब नेशनल बैंक के पास दीनार होटल के सामने बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।
यूएफबीयू द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण और प्रतिगामी बैंकिंग क्षेत्र के सुधारों का विरोध करने की मांग की गई है। फरीदाबाद जिले के सभी बैंक कर्मचारी व अधिकारी यहां पहुंचकर प्रदर्शन में भाग लेगें।
बैंक यूनियनों का यूनाइटेड फोरम टीम फरीदाबाद का कहना है कि सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूएफबीयू ने हड़ताल करने का एलान किया है। ये हड़ताल पूरे देश में आज और कल रहेगी।
Post A Comment:
0 comments: