फरीदाबाद 19 दिसंबर,2021: भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद और आरडब्ल्यूए सेक्टर.09 के बैनर के नीचे श्रम विभाग फरीदाबाद द्वारा ई श्रम पंजीकरण शिविर का आयोजन सेक.09के कम्युनिटी सेंटर में किया गया जिसमें श्रमिकों का निः शुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। इसमें भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद से आर सी कटोच जिला अध्यक्ष,शैलेश चौधरी, गजेन्द्र यादव एचवीपीएनएल से, सतीश मलिक पंजाब नेशनल बैंक से,नीरज त्यागी जिला मंत्री, चतर सिंह डीओसी हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, पंकज जैन पल्ला से, नेत्रपाल सिंह खेड़ी पुल से, बाबू आर्य सुंदर भड़ाना आदि उपस्थित रहे।
आरडब्ल्यूए सेक.09 से सुरेंद्र शर्मा बोबी भाई चैयरमैन, वेद कथूरिया प्रधान, विनोद कुमार और आर सी कटोच कोषाध्यक्ष ने पूरा सहयोग देकर के शिविर के समापन तक उपस्थित रहकर लोगों को प्रेरित और जागृत करने की जिम्मेदारी उठाई है। आर सी कटोच जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद की अध्यक्षता में आगे भी पल्ला, खेड़ी पुल, देहा गांव और ददसिया गांव में भी आगामी दिनों में शिविर लगवाए जायेंगें। पूर्व में भी कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश चौधरी सुभाष नगर बल्लभगढ़ में और ए सी नगर में तो नीरज मवई प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में ई श्रम शिविर नियमित रुप से लगवाया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद अपने सभी संबंधित संगठनों के माध्यम से यह विभिन्न वर्ग के मजदूरों के हित में ई श्रम शिविर का आयोजन करता रहेगा। श्रम विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से इस अभियान की सफलता के लिए प्राणपण से जुटे हुए हैं। संगठन अपनी ओर से उनका हार्दिक आभार प्रकट करता है।
Post A Comment:
0 comments: