Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दी शहीद बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

BJYM-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 जवानों को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा के सेक्टर-81 स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ताओं ने स्व. बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला व जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भारत देश के लिए जो किया है, उसके लिए वह सदैव याद किए जाते रहेंगे और उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। 

उन्होंने कहा कि वह सदैव यही कहते थे कि पहली गोली हम नहीं चलाएंगे और बाद में गोलियों की गिनती नहीं करेंगे, उनकी मजबूत ईच्छाशक्ति और अडिग तेवर के आगे दुश्मन भी घबरा जाता था, ऐसे महान सपूत को खोकर आज पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। उन्होंने विमान दुर्घटना में शहीद हुए बिपिन रावत की पत्नी व अन्य सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर भाजयुमो के जिला महामंत्री सचिन ठाकुर, मंडल अध्यक्ष करण गोयल, भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत रावल, कपिल कालिया, मुकेश दुआ, साहिल नरूला, राहुल सिंह, रोहित कुमार सहित अनेकों भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: