नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वो कह रहे हैं कि अगर सरपंच 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करता है तो वे उसकी शिकायत लेकर उनके पास ना जाएं, हां इससे ऊपर की रकम के घोटाले पर बात हो सकती है। देखें क्या कहा सांसद ने
रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा सरपंचों के 15 लाख तक के भ्रष्टाचार को भ्रष्टाचार नहीं मानते.BJP सांसद ने कहा- सरपंच के चुनाव में बहुत पैसा खर्च होता है. इस हिसाब से सरपंचों को 15 लाख रुपए तक के भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं कहा जाना चाहिए. pic.twitter.com/KBZKp07zx1— Shubhank Shukla (@Shubhank999) December 27, 2021
Post A Comment:
0 comments: