फरीदाबाद - शहर में मेगा सफाई अभियान की तस्वीरें प्राप्त हो रहीं हैं। सेक्टर 50 निवासी युवा समाजसेवी अवतार सिंह को भी 31 दिसंबर याद है और अभी कुछ देर पहले अवतार सिंह लेजर वैली पार्क में श्रमदान करते दिखे। ये पार्क एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का सबसे पड़ा पार्क है। अवतार सिंह के साथ सतबीर, प्रवीण, संदीप चौहान भी श्रमदान करते दिखे।
अवतार सिंह ने कहा कि निगमायुक्त यशपाल यादव की मुहिम हम उनके साथ हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि ये पार्क हमेशा स्वच्छ रहे। उन्होंने लोगो से अपील की कि पार्क में गंदगी न फैलाएं। कूड़ा कचरा डस्टविन में डालें।
Post A Comment:
0 comments: