Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

केन्द्र में बीजेपी के जाने के दिन, हरियाणा में होगी ‘आप’ की सरकार - गुप्ता

AAP-Meeting-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद, 24 दिसंबर। हरियाणा के अंदर विशेषकर फरीदाबाद में नगर निगम भ्रष्टाचार की कुर्बानी चढ़ चुका है। फरीदाबाद नगर निगम में हुए 400 करोड के भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार बचाव की नीति पर कार्य कर रही है। जांच के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार में खोरी से हजारों लोगों को उजाड़ दिया गया है, मगर आज तक भी उनको पुनर्वास की व्यवस्था सरकार नहीं कर पाई है। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा के सह प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 21 स्थित दयालबाग में आयोजित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नं. 21 से आम आदमी पार्टी के प्रबल दावेदार एवं जिला प्रवक्ता हंसराज दायमा ने किया जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने की। उपस्थित भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने खोरी से उजाड़े गए लोगों को भोजन एवं पुनर्वास की व्यवस्था के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को आदेश दिए हुए हैं, बावजूद इसके आज भी हजारों लोग अपने पुनर्वास की मांग को लेकर धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अगर खोरी से उजाड़े गए लोगों को पुनर्वास देने में असफल रहती है, हम उनको पुनर्वास देंगे। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल हो गया किसान आन्दोलन में 700 से अधिक किसानों की जानें गई, मगर न तो केन्द्र सरकार न ही राज्य सरकार ने उनकी शहादत को नमन किया। उन्होंने फरीदाबाद के लोगों को स्वच्छ प्रशासन दिए जाने की मांग की। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में लोगों को वैकल्पिक सरकार के रूप में आम आदमी पार्टी पहली पार्टी है, जो विधानसभा, निगम पार्षद एवं जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लडेगी। केन्द्र में भाजपा के जाने के दिन आ चुके हैं और हरियाणा में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी। उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर खट्टर सरकार को बेहतरीन स्कूल बनाने, अस्पताल बनाने की अपील की, न कि धर्म के आधार पर लेागों को लड़ाने का काम करें। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है। दिल्ली में महिलाओं के लिए सभी बसों को मुफ्त किया है और जिस भी प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी, वहां महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। 

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वार्ड नं. 21 में लोगों को भारी जनसमूह देखकर वह गदगद हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है हरियाणा में आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। पार्टी निगम एवं पंचायत चुनावों की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भडाना ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हंसराज दायमा की खुले कंठ से तारीफ की और कहा कि हंसराज दायमा पार्टी के मजबूत स्तंभ एवं समाजसेवी हैंं। ऐसे लोगों को ही नगर निगम में चुनाव जीतकर आना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक हंसराज दायमा ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि पार्टी उनको जो भी जिम्मेदारी देगी, पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ उसको पूरा करेंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता संगठन मंत्री, मंजू गुप्ता दक्षिण हरियाणा महिला अध्यक्ष, संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष मनीष भाटिया, वाई के शर्मा, रमेश अरोड़ा, रघुबर दयाल, मांगेराम शर्मा, मनोहर विरमानी, बाबा शिवनारायण दूबे, लोकेश अग्रवाल, गीता शर्मा, अमन गोयल, सोनू सिसोदिया, राजेश कुमार, अजय खटाना, बलवंत सिंह, इंदिरा सिंह, तेजवंत सिंह, परमजीत कौर, जोगेन्द्र चंदीला, दिनेश एडवोकेट, राकेश कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: