Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भड़ाना के दफ्तर पर बोले गुप्ता, 1-1 वार्ड से कई कई उम्मीदवार मांग रहे हैं AAP की टिकट

AAP-Meeting-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 17 दिसंबर : आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन बड़खल गुड़गांव रोड स्थित जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने की, जिसमें सभी जोन पदाधिकारी, जिला पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा के सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता, संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने संबोधित किया। 

उन्होंने हरियाणा में होने वाले निगम एवं पंचायत चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया और वार्ड वाइज चुनावों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों से बातचीत की। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी मजबूती से प्रदेश में कार्य कर रही है। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर नामों पर अंतिम फैसला देगी। वही, हरियाणा सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने जोन के पदाधिकारियों से सलाह मशवरा कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के अलावा  हरियाणा के सभी क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। एक वार्ड से कई कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। 

पार्टी में टिकट को लेकर कंपटीशन होना अच्छी बात है। युवाओं में जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है, जल्द ही उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करके तैयारी के लिए मैदान में उतार दिया जायेगा। फरीदाबाद जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के अलावा, गुड़गांव जिला अध्यक्ष मुकेश डागर , साउथ जोन युवा अध्यक्ष धीरज राव, साउथ जोन सचिव बृजेश नागर, साउथ जोन महिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, पलवल जिला अध्यक्ष कौशल ततारपुर, मेवात जिला अध्यक्ष जफरुद्दीन, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष सुकेश दीवान, फरीदाबाद जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, फरीदाबाद जिला सचिव भीम यादव, रघुवर दयाल, वाई के शर्मा, नरेंद्र शर्मा, कैलाश वैष्णव, ऋषि पाल झा, अमन गोयल, रोशन झा, राजकुमार, धर्मेंद्र हिंदुस्तानी, बाबा शिव नारायण दुबे, मनीष भाटिया, तेजवंत सिंह बिट्टू, फूल महेश, हरीश शर्मा, सरदार हरजिंदर सिंह, परमजीत कौर, जोगिंदर चंदीला, हंसराज दायमा, मनोज कुशवाह, अभिषेक गोस्वामी, गीता शर्मा, लोकेश अग्रवाल, शुगन चंद जैन, समीर गुप्ता, वीणा वशिष्ठ, इंदिरा सिंह एवं मनोहर विरवानी आदि मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: