फरीदाबाद, 13 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल को प्याली हार्डवेयर रोड के शीघ्र निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि प्याली हार्डवेयर रोड का निर्माण कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। सडक़ के अधूरे निर्माण के चलते रोज नए हादसे हो रहे हैं। भड़ाना ने सडक़ को जानलेवा सडक़ बताते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके प्रशासन लगातार लापरवाही बरत रहा है। भाजपा के दो मंत्री सडक़ का उद्घाटन करके जाते है, बावजूद सडक़ का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
भड़ाना ने कहा कि अगर शीघ्र इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो, आम आदमी पार्टी एक हफ्ते के अंदर सडक़ निर्माण को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठेगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रघुवर दयाल, संगठन मंत्री विनोद भाटी, महिला मोर्चा की दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष मंजू गुप्ता एवं जिला सचिव भीम यादव ने कहा कि प्याली हार्डवेयर रोड पर राजनीति की जा रही है और लोगों की जान जा रही है। अगर जिला प्रशासन एवं भाजपा सरकार ने शीघ्र इस सडक़ का निर्माण नहीं किया तो, आम आदमी पार्टी को मजबूरन सडक़ पर बैठना पड़ेगा।
इस अवसर पर उनके साथ मनोज कुशवाह, इंदिरा सिंह, डी एस चावला, विनोद भाटी, राजकुमार, मनजीत सिंह, मनोहर विरमानी, केएल बंस, हरजिंदर सिंह, राजरानी, सुरेंद्र गुप्ता, हरिदत्त शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, शिव नारायण, बाबा दुबे, संदीप राव, कैलाश वैष्णव, सूबेदार सिंह, सुमित यादव, नरेश, हरिराम महतो, रघुवर दयाल, भीम यादव, योगेश सिंह, परमजीत कौर, बृजेश नागर, मंजू गुप्ता, अभिषेक गोस्वामी, राजपाल झा, जगदीश वैध, जोगिंदर चंदेला, हैप्पी सिंह, पप्पू यादव, हंसराज दायमा, राकेश कश्यप, प्रवीण धनखड़, अमृतलाल आशु, चंदन, नरेश, रामदेव, राजवीर, तनु नागपाल, लक्ष्मी, कमला, रज्जो, शारदा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: