Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा सरकार ने 7 IAS, 1IPS और 63 HCS अधिकारियों का किया तबादला

Haryana-Tranceffer-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़, 31 दिसंबर - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 7 आईएएस, एक आईपीएस और 63 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सचिव और वित्त विभाग के सचिव वजीर सिंह गोयत को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया गया है। आईपीएस अधिकारी, डीआईजी, सीआईडी शशांक आनंद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव, आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा भूमि सुधार और विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नोडल अधिकारी, सीपीग्रामपीजी पोर्टल राजीव रत्तन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। सूचना, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव राजनारायण कौशिक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना का कार्यभार सौंपा गया है। नगर निगम, सोनीपत के आयुक्त और जिला नगर आयुक्त, सोनीपत ध्रमेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। अतिरिक्त नियंत्रक, नागरिक उड्डयन, अंबाला, कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग की निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव प्रतीमा चौधरी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सचिव, लोकायुक्त, हरियाणा का कार्यभार सौंपा गया है। नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रही प्रीती को पीजीआईएमएस, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रही नेहा सिंह को जिला नगर आयुक्त, सिरसा लगाया गया है। स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में वित्त विभाग के विशेष सचिव और हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव विवेक पदम सिंह को हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य सचिव लगाया गया है। रेवाड़ी की अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी तथा जिला नगर आयुक्त, रेवाड़ी आशिमा सांगवान को तकनीकि शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पानीपत डॉ. सुशील कुमार-2 को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, रादौर लगाया गया है। उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, अंबाला कैंट और एक्साइजड एरिया, अंबाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी नीशु सिंगल को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), मौलिक शिक्षा लगाया गया है।

कालका की उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) ममता को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पंचकूला लगाया गया है। बराड़ा के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) गिरिश कुमार को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, कैथल लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, अंबाला गौरी मिड्ढा को फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। जिला परिषद, रोहतक और डीआरडीए, रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार को भिवानी का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। सहकारी चीनी मिल, शाहबाद के प्रबंध निदेशक और खेल एवं युवा मामले विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विरेंद्र चौधरी को नगर निगम, फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है। रेवाड़ी के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) रविंद्र यादव को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, गुरुग्राम लगाया गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) रूची सिंह बेदी को कालका का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। घरौंडा के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) डॉ. पूजा भारती को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पानीपत लगाया गया है। भिवानी के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, भिवानी के संपदा अधिकारी संदीप अग्रवाल को सिवानी का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, कैथल सत्यवान सिंह मान को बराड़ा का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

रतिया के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) भारत भूषण को कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।

पीजीआईएमएस, रोहतक के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विजय सिंह को जिला परिषद, रोहतक और डीआरडीए, रोहतक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

रादौर के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) डॉ. इन्द्रजीत को अंबाला कैंट का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और एक्साइजड एरिया, अंबाला कैंट में सरकारी भूमि के प्रबंधन हेतु संपदा अधिकारी लगाया गया है।

हरियाणा रोडवेज, भिवानी के महाप्रबंधक मनोज कुमार-2 को जिला परिषद, फतेहाबाद और डीआरडीए, फतेहाबाद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव, आरटीए, पंचकूला अमरिंद्र सिंह मनैस को कैथल का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल का संपदा अधिकारी लगाया गया है।

कैथल के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल के संपदा अधिकारी दिलबाग सिंह को उच्चतर शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।

नगर निगम, सोनीपत के संयुक्त आयुक्त सुभाष चंद्र-1 को रतिया का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। जिला परिषद, रोहतक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कलानौर मोहित कुमार को रोहतक का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

पलवल की सिटी मजिस्ट्रेट अंकिता अधिकारी को वित्त विभाग का उप सचिव लगाया गया है। वित्त विभाग के उप सचिव दर्शन यादव को गुरुग्राम का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), आयुष लगाया गया है। रोहतक की सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। सिरसा के सिटी मजिस्ट्रेट गौरव गुप्ता को उच्चतर शिक्षा विभाग का सयुंक्त निदेशक (प्रशासन), कैथल के सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार-द्वितीय को राज्य परिवहन हरियाणा का संयुक्त निदेशक ,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करनाल  के संपदा अधिकारी मयंक भारद्वाज को उनके कार्यभार के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट करनाल भी नियुक्त किया है। सिटी मजिस्ट्रेट गुरूग्राम सिद्घार्थ दहिया को रेवाड़ी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक),प्रशासनिक सुधार विभाग  के सचिव मुकुंद को सिटी मजिस्ट्रेट पंचकुला नियुक्त किया गया है। नूह के सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को हरियाणा बिजली नियामक आयोग पंचकुला का सचिव, अंबाला के सिटी मजिस्ट्रेट अंचल भास्कर को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का सयुंक्त राज्य परियोजना निदेशक,शहरी स्थानीय निकाय विभाग के उपसचिव शिवजीत भारती को सिटी मजिस्ट्रेट अंबाला नियुक्त किया गया है।

       पानीपत के सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र मलिक को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का उपसचिव, रेवाड़ी के सिटी मजिस्ट्रेट रोहित कुमार को हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का उपसचिव, फरीदाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट पुलकित मल्होत्रा को हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग तथा हरियाणा सामान्य प्रशासन विभाग का उपसचिव नियुक्त किया गया है। चरखी दादरी के सिटी मजिस्टे्रट अमित मान को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, करनाल के सिटी मजिस्ट्रेट अभय सिंह जांगड़ा को घरोंडा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक),पंचकुला की सिटी मजिस्ट्रेट सिमरनजीत कौर को अंबाला मंडल के आयुक्त की ओएसडी नियुक्त किया गया है। गुरूग्राम मंडल आयुक्त के ओएसडी अखिलेश कुमार को नूह का सिटी मजिस्ट्रेट, झज्जर की सिटी मजिस्टेट रेणुका को मैडीकल कालेज खानपुर कलां की संयुक्त निदेशक (प्रशासन), फतेहाबाद की सिटी मजिस्ट्रेट अंकिता वर्मा को नगर निगम सोनीपत की संयुक्त आयुक्त,महेंद्रगढ़ के सिटी मजिस्टे्रट अमित को स्वास्थ्य सेवाएं विभाग का सयुंक्त निदेशक (प्रशासन),जींद के सिटी मजिस्ट्रेट रमित यादव को अंबाला का जिला यातायात अधिकारी सह आरटीए अंबाला सचिव नियुक्त किया गया है। जिला परिषद जींद एवं बीडीओ जुलाना का अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार-तृतीय को सिटी मजिस्ट्रेट जींद, जिला परिषद सोनीपत एवं बीडीओ गन्नौर का अतिरिक्त सीईओ प्रवेश कादयान को सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर नियुक्त किया गया है। हरियाणा बिजली नियामक आयोग के सचिव नरेंद्र कुमार को चरखी दादरी का सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद सिरसा एवं बीडीपीओ बारागुढ़ा के अतिरिक्त सीईओ अजय सिंह को सिरसा का सिटी मजिस्ट्रेट,पानीपत जिला परिषद एवं बीडीपीओ सनोली के अतिरिक्त सीईओ राजेश कुमार सोनी को पानीपत का सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद सोनीपत एवं बीडीपीओ कथुरा के अतिरिक्त सीईओ द्विजा को सोनीपत की सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद फतेहाबाद एवं बीडीपीओ भुना के अतिरिक्त सीईओ सुरेश कुमार को फतेहाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। हरियाणा पर्यटन निगम के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक चंद्रकांत कटारिया को कुरूक्षेत्र का सिटी मजिस्ट्रेट,हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सयुंक्त राज्य परियोजना निदेशक गौरव चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट पलवल,चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) नसीब कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद, कुरूक्षेत्र की सिटी मजिस्ट्रेट हरप्रीत कौर को कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय करनाल का संयुक्त निदेशक (प्रशासन), उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का उपसचिव मंगलसेन को महेंद्रगढ़ का सिटी मजिस्ट्रेट,राज्य यातायात विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक दीपक कुमार को रेवाड़ी का सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद कैथल के अतिरिक्त सीईओ व सिवान के बीडीपीओ गुलजार अहमद को सिटी मजिस्ट्रेट कैथल, मौलिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) विजय कुमार यादव को भिवानी का सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत के सिटी मजिस्ट्रेट अनमोल को गुरूग्राम मंडल आयुक्त के ओएसडी, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) देवेंद्र शर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट यमुनानगर नियुक्त किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर विश्वजीत सिंह को हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग का सचिव लगाया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: