विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के नेतृत्व में शुरु की गई इस नई प्रणाली में लोगों का अपने वाहन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 लेने के प्रति रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इसे प्राप्त करने के लिए वे बोली में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। सरकार ने 0001 रजिस्ट्रेशन नंबर का रिज़र्व प्राइस 05 लाख रखा है। विभाग ने 12 मार्च 2021 से लेकर अब तक 20 नई सीरीज बोली द्वारा जारी की है, जिनमें 0001 नम्बरों को इस खुली बोली द्वारा एक करोड़ 58 लाख 90 हजार रूपए प्राप्त हुए, जिन का वास्तविक प्राइस एक करोड़ रूपए बनता है, इस से विभाग को रिज़र्व प्राइस से 58 लाख 90 हजार रूपए अधिक राशि प्राप्त हुई।
इनमें से एचआर-10एएन सीरीज में 0001 रजिस्ट्रेशन नंबर की अब तक सबसे अधिक बोली 12 लाख रूपए में समोटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटिड को, एचआर-02एडब्ल्यू सीरीज में 0001 नंबर 11 लाख 10 हजार रूपए में अमित को और एचआर-04जे सीरीज में 0001 रजिस्ट्रेशन नंबर 9 लाख 20 हजार रूपए में रविंदर सिंह को उनके वाहनों के लिए दिए गए।
Post A Comment:
0 comments: