चंडीगढ़, 20 दिसंबर- हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा रजिस्टे्रशन अथॉरिटी, जगाधरी की नई सीरीज एचआर02एडब्ल्यू को वाहनों के रजिस्टे्रशन के लिए आज 20 दिसम्बर, 2021 को खोल दिया गया है।
परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नई सीरीज को बोली द्वारा खोलने के लिए विभाग की वैबसाइट पर पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था।
उन्होंने बताया कि वाहनों के रजिस्टे्रशन के लिए इस नई सीरीज एचआर02एडब्ल्यू में 0001 नम्बर 11,10000 रुपये में, 0002 नम्बर 37,0000 रुपये में, 0003 नम्बर 160000 रुपये में, 0004 नम्बर 275000 रुपये में, 0005 नम्बर 300000 रुपये में, 0006 नम्बर 120000 रुपये में, 0007 नम्बर 250000 रुपये में, 0008 नम्बर 215000 रुपये में और 0009 नम्बर 235000 रुपये में खोली बोली में बोलीदाता को दिए गए।
उन्होंने बताया कि विभाग को इससे रिजर्व प्राइस से 15,85,000 रुपये की अधिक राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है।
Post A Comment:
0 comments: