उक्त जानकारी देते हुए एसआरएस रॉयल हिल्स फेज 2 आरडब्ल्यूए के प्रधान तरुण वर्मा, महासचिव अम्बुज गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव बिसारिया, उपाध्यक्ष अमन नरुला तथा एग्जीक्यूटिव सदस्य वरुण नागपाल ने बताया कि यहां 80 से ज्यादा परिवारों ने वर्ष 2012 में फ्लैट के लिए रकम जमा कराई थी और उन्हें वर्ष 2016 में फ्लैट्स की पजीशन मिल जानी चाहिए थी, लेकिन एसआरएस रॉयल हिल्स के निवेशकों की कोताही व अन्य कारणों के चलते फ्लैट्स का निर्माण अधर में लटक गया तथा उन्हें अभी तक पजीशन नहीं मिल पाई है जिसके चलते उक्त 80 परिवार वनवास की तरह इधर-उधर गुजर-बसर करने को विवश हैं। एसआरएस ग्रुप के पदाधिकारी तो अपनी कारगुजारियों के चलते कानून के शिकंजे में सजा भुगत रहे हैं लेकिन यहां फ्लैट बुक करने वाले लोग बिना किसी गलती के पिछले 9 साल से वनवास काटने को विवश हैं।
उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शासन-प्रशासन से उक्त फ्लैट्स जल्द से जल्द दिलवाने का अनुरोध किया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। अब वे इस मामले को लेकर माननीय रेरा (हरियाणा) में गए हैं जहां अब तक कई तिथियां लग चुकी है मगर अभी तक फ्लैट्स की पजीशन मिलने का ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है जिसके चलते वे बेहद परेशान हैं।
Post A Comment:
0 comments: