Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद की स्टील कंपनी में सिलेंडर फटा, एक मजदूर की मौत, कई घायल

cylinder-blast-in-Faridabad-one-death
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद - शहर के सेक्टर 6 स्थित भूपेंद्र स्टील कंपनी में कल रात्रि एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि लगभग 8 बजे कंपनी में सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल मजदूर को सेक्टर आठ के सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चार अन्य घायल मजदूरों को सफदरगंज रेफर करने की बात सामने आ रही है। 

मृतक मजदूर का शव सर्वोदय अस्पताल से बीके अस्पताल ले जाया गया है जहाँ आज शव का पोस्टमार्टम होगा। मृतक मजदूर बल्लबगढ़ की चावला कालोनी का रहने वाला है जिसके परिजनों का कहना है कि जिस वक्त कंपनी में सिलेंडर फटा था उसी वक्त उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन कंपनी वालों ने हमें ये नहीं बताया और अस्पताल ले गए। मजदूर के परिजन बीके अस्पताल में इकठ्ठा हो रहे हैं जिनका कहना है कि मृतक मजदूर के तीन छोटे बच्चे हैं और घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा। मृतक मजदूर का नाम साहेब बनता जा रहा है। उम्र 45 साल के आस-पास बताई जा रही है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: