Faridabad- मंझावली यमुना रेता अवैध खनन का मामला बहुत लंबे समय से सुर्खियों में रहा है | लेकिन उस पर लगाम कसने में प्रशासन की कामयाबी नजर नहीं आ रही क्योंकि प्रशासन की आंखों के सामने से ही अवैध यमुना से भरे ट्रक आते जाते रहते हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि सुबह छे बजे आप लगभग दो दर्जन डम्फर फर्राटे से भागते देख सकते हैं जिनमे अवैध रेत होती है। ये गाड़िया इतनी तेजी से भागती है कि सामने कोई भी आये तो बच नहीं सकता। ये गाड़ियां रात में भरी जाती हैं।
आखिर क्यों आई यमुना रेता खनन पर लगाम कसने के लिए इंस्पेक्टर राधेश्याम की याद
दरअसल अब से करीब 3 वर्ष पूर्व इंस्पेक्टर राधेश्याम जोकि थाना तिगांव में थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे जिसमें उन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ इस तरह का माहौल बना दिया था कि उनके नाम से ही अवैध खनन करने वालों की रूह कांप जाती थी| अपने तिगांव थाने में कार्यकाल के दौरान अवैध खनन मामले में उन्होंने कई मुकदमे भी दर्ज किए व कई ट्रकों को इम्पाउंड भी किया |
सवाल यह बनता है कि मौजूदा प्रशासन आखिर क्या रहा है कर?
मौजूदा प्रशासन अपराधों को रोकने के लिए अपने क्षेत्र में केवल गस्त बढ़ा रहा है और अवैध खनन को लेकर लगातार अकामयाबी प्रशासन की नजर आ रही|
फरीदाबाद में बहुत बड़े पैमाने पर बहुत बड़े-बड़े नेता जो सत्ता में बैठे हैं और छोटी सी वारदात पर सामने आकर पीड़ित की मदद करते हैं लेकिन इस मामले में अभी तक कोई भी नेता आगे नहीं आया और इस अवैध खनन मामले पर मीडिया की खामोशी भी चर्चा का विषय बनी है।
Post A Comment:
0 comments: