Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कक्षाएं ऑनलाइन, प्रैक्टिकल लैब की कक्षाएं भी ऑनलाइन तो परीक्षा ऑफलाइन क्यू? YMCA के छात्र 

YMCA-Protest-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा संबंधित आ रही समस्याओं को लेकर जेसी बॉस विश्वविद्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, जिला मिडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है। कक्षाएं ऑनलाइन लगाए जा रही है। यहां तक की प्रैक्टिकल लैब की कक्षाएं भी ऑनलाइन ली जा रही है। तो परीक्षा ऑफलाइन करवाने का कोई औचित्य नहीं है। जिला संयोजिका प्रीति नागर का कहना है, विद्यार्थी परिषद मांग करती है छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए, परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराई जाए। इसकी डेट सीट जल्द जारी की जाए। 

विभाग संयोजक माधव रावत ने कहा परीक्षा शुरू होने से 1 माह पूर्व की डेटशीट जारी की जाए। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सरकार ने हमारी मांगों का समाधान नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद इस छात्र हितों की लड़ाई जारी रखेगी। छात्र नेता विवेक यादव का कहना है छात्रों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव एवं पक्षपात का विरोध किया जाएगा। रजिस्ट्रार वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने ज्ञापन लेते हुए कहां कि आपकी मांगों को हम विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखेंगे। इस अवसर पर अमन दुबे, दीपक भारद्वाज, गायत्री राठौर, कनिका, संचित शर्मा, श्रेया, सृष्टि, ऋषिका, मोहित, सागर, गौतम भड़ाना, समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: