इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी महिलाओं को भंवरी देवी केस के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा इन दोनों विषयों पर महिलाओं को लघु फिल्म भी दिखाई गई। द्वितीय सत्र का आयोजन लंच के बाद किया गया, जिसमें मधु वशिष्ठ अधिवक्ता ने महिलाओं को घरेलू हिंसा से संबंधित कानून तथा विक्टिम कंपनसेशन एक्ट, महिलाओं को अपराधियों से बचाने के लिए जागरूकता के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर दोनों सत्र में लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें कोर्ट में, पुलिस डिपार्टमेंट में, शिक्षा विभाग मे कार्यरत महिलाओं, आंगनवाड़ी वर्कर, लॉ स्टूडेंट और पैरा लीगल वालंटियर ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों की शंका का समाधान भी अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया।

महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान
Women-Awareness-campaign
Post A Comment:
0 comments: