Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दी पलवल सहकारी चीनी मिल्ज में की गई वैक्सिनेशन

Vaccination-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


पलवल, 09 नवंबर।  कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को दी पलवल सहकारी चीनी मिल्ज में वैक्सिनेशन अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान मिल के कर्मचारियों को 21 पहली डोज व 54 दूसरी डोज लगाई गई। यह जानकारी मिल की प्रबंध निदेशक सुमन भांखड ने दी।

प्रबंध निदेशक सुमन भांखड ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशन में सिविल सर्जन के विशेष सहयोग से चीनी मिल में कोरोना वैक्सिनेशन अभियान का सफल आयोजन किया गया। जब तक मिल के शत-प्रतिशत कर्मचारियों को वैक्सीन नहीं लगती तब तक यह अभियान जारी रखा जाएगा। कोविड-19 की रोकथाम के लिए कोविशील्ड व को-वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की कि वे समय पर वैक्सीन लगवायें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताये गये नियमों व निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करें। मिल परिसर में सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि अभी भी सावधानी रखने की आवश्यकता है। मुंह पर मास्क पहनते हुए दो गज की दूरी बनाये रखें। ऐसा करके कर्मचारी खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डा. अजय सिसोदिया, बलजीत कुमार, आशा सागर व प्रीति ने मिल्ज में कर्मचारियों का टीकाकरण किया। उनके विशेष सहयोग से अभियान को पूर्ण सफलता मिली, जिनका प्रबंध निदेशक ने विशेष आभार व्यक्त किया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: