नई दिल्ली- हरियाणा के कई टोल प्लाजा पिछले लगभग 11 महीने से किसान आंदोलन के कारण बंद हैं। अब जानकारी मिल रही है कि जैसे ही टोल प्लाजा खुलेंगे टोल रेट मंहगा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं। टोल टैक्स पहले से पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक बढ़ाया गया है। वहीं, मासिक पास में वाहन की श्रेणी के हिसाब से 50 रुपये से लेकर 275 रुपये तक वृद्धि की गई है।
आपको बता दें कि किसानों ने नेशनल हाइवे 44 कई महीने से टोल मुक्त करवा रखा है। यहाँ अब भी सरपट वाहन दौड़ रहे हैं। अब सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है और जल्द किसान आंदोलन समाप्त हो सकता है और फिर से टोल टैक्स पर वाहनों को रुकना पड़ेगा और पहले से अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: