लखनऊ | लक्ष्य की महिला टीम ने "लक्ष्य घर घर की ओर" अभियान के तहत बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर एक सामाजिक चर्चा का आयोजन लखनऊ के पिंक सिटी कॉलोनी में स्थित लक्ष्य कमांडर मीना सुमन जी के निवास स्थान पर किया | सामाजिक परिवर्तन की गति को मजबूत करना है तो बहुजन समाज के घर घर तक पहुंचना होगा अर्थात् एक एक व्यक्ति को स्वाभिमान की परिभाषा तथा महापुरुषों के द्वारा किए गए संघर्षों को अच्छे से समझाना होगा और इसके लिए निरन्तर जगने जगाने का सिलसिला जारी रखना होगा और इसमें समाज की महिलाऐं अहम् भूमिका निभा सकती है अर्थात् महिलाऐं सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन में अहम् भूमिका निभा सकती है।इसीलिए लक्ष्य की महिला कमांडर्स घर घर गांव गांव जाकर बहुजन समाज के लोगों के साथ भीम चर्चाऐं कर रही है और महापुरुषों के कारवां को आगे बढ़ाने में जुटी है | यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने सामाजिक चर्चा के दौरान कही |
इस अवसर पर लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बहुजन समाज को बिरसा मुंडा जयंती की बधाई भी दी और उनके संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजो से टक्कर लेते हुए मात्र 25 वर्ष की उम्र में ही इतिहास अपने नाम कर लिया। समाज ऐसे महापुरषों के प्रति सैदव कृतज्ञ रहेगा और उनके बताये मार्ग पर चलता रहेगा | इस सामाजिक चर्चा में लक्ष्य कमांडर मीना सुमन, संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, पुष्पा भारती,सावित्री, बबिता सेन, धम्मप्रिया गौतम, देवकी बौद्ध, निखिल सेन, शिवानी कश्यप, उर्मिला गौतम, उर्मिला राव, बिंदेश्वरी, सविता, राघवेंद्र प्रताप सिंह,प्रियांशु,प्रज्ञा जयंत व मूलचंद सुमन ने हिस्सा लिया |
Post A Comment:
0 comments: