चंडीगढ़ - सीएम मनोहर लाल ने जब हरियाणा में सत्ता संभाली तो कहा कि न खाऊंगा न खाने दूंगा लेकिंग खाने वाले अब भी खा रहे हैं। हाल में प्रदेश में डेंटल सर्जन भर्ती घोटाला सामने आया जिसमे कई आरोपी कल जेल भेज दिए। इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हरियाणा का ‘महा-व्यापम घोटाला’ रुकने का नाम नहीं ले रहा। भाजपा-जजपा सरकार के “खर्ची की अटैची लाओ - पद पाओ अभियान” की परतें खुलते ही अब सारी ताकत नौकरी बेचने वाले गिरोह के संरक्षक आला अधिकारियों व सफेदपोशों को बचाने में लगाई जा रही है!
हरियाणा का ‘महा-व्यापम घोटाला’ रुकने का नाम नहीं ले रहा।भाजपा-जजपा सरकार के “खर्ची की अटैची लाओ - पद पाओ अभियान” की परतें खुलते ही अब सारी ताकत नौकरी बेचने वाले गिरोह के संरक्षक आला अधिकारियों व सफेदपोशों को बचाने में लगाई जा रही है! pic.twitter.com/tV4v0qysFC— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 25, 2021
उन्होंने कहा कि सवाल सीधा है-
• विजिलेंस ने 23 नवंबर की रिमांड ऐप्लिकेशन में अदालत से झूठ क्यों बोला कि रिश्वत का पैसा HPSC से मिला।
• CM की बात सही रखने के लिए अब विजिलेंस फिर बात क्यों बदल रहा है? • क्या आरोपियों के ख़िलाफ़ केस कमजोर किया जा रहा? दाल में काला नहीं, सारी दाल काली है!
भाजपा-जजपा सरकार व CM, श्री मनोहर लाल खट्टर अपनी जिम्मेवारी स्वीकारने की बजाय पूरी तफ्तीश को दिग्भ्रमित कर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश में हैं।पूरी सरकार मिलकर किसी तरह से-किसी कीमत पर सारे मामले को रफा-दफा करने में लगी है! pic.twitter.com/lI3lKxfw4r— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 25, 2021
Post A Comment:
0 comments: