नई दिल्ली- आइआरसीटीसी की फर्स्ट एसी व सेकंड एसी की सुविधा वाली स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी रामायण टूरिस्ट ट्रेन आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले जो रामायण यात्रा की शुरुआत हुई थी, उसमें केवल स्लीपर क्लास की बोगियां होंगी। आइआरसीटीसी ने तस्वीरें जारी की हैं जिन्हे देख लोगों का कहना है कि वाह क्या ट्रेन है।
यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में होगा । जहां आइआरसीटीसी श्रद्धालुओं को प्रभू श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर के दर्शन कराएगा। अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी जहां माता जानकी जन्म स्थान नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर तक की यात्रा बस से होगी।
वापसी में अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा जहां से पर्यटक बसों से काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा होगी। इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा। चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा। जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी।
Post A Comment:
0 comments: