Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

घातक बीमारी है डायबिटीज, सावधान रहने की जरूरत- राकेश खटाना

Rakesh-Khatana-Dabua-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद- डायबिटीज इस वक्त किसी महामारी से कम नहीं है। देश में जिस रफ्तार से इसके मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए हमें अति जागरूक होने की जरूरत है साथ में खान-पान पर भी विशेष सावधानी बरतनी है। ये कहना है भाजपा नेता राकेश खटाना का जो आज डबुआ कालोनी में विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित एक शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। 

उन्होंने बताया कि MSN laboratory के द्वारा यह शिविर  डबुआ कॉलोनी के सामुदायिक भवन में लगाया गया जिसमे लोगों की में  और बीपी को भी चेक किया गया।  । उन्होंने बताया कि इस कैंप का आयोजन विनीत छिकारा, पुनीत राणा बीडी क्लीनिक के डाक्टर संजय ने किया। शिविर में आयोजन में  सीनियर सिटीजन की पूरी टीम, आरडब्ल्यूए डबुआ कॉलोनी का पूरा सहयोग रहा  इस प्रोग्राम में  जिन लोगों ने शुगर चेक कराई थी उन सबको कंपनी की तरफ से टीशर्ट और केप मुफ्त दी गई। 

राकेश खटाना ने कहा कि हम हम आशा करते हैं की MSN लैबोरेट्रीज के द्वारा भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम हमारी डबुआ में होते रहे इसके लिए MSN की पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: