नई दिल्ली- देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आज पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले इस एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 341 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद अब दिल्ली से गाजीपुर का सफर मात्र 10 घंटे में तय किया जा सकेगा। दिल्ली के लोग दो घंटे में यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा और फिर 4 घंटे में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से लखनऊ और फिर 4 घंटे में लखनऊ से गाजीपुर पहुँच सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक़ अभी इस एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। अभी तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लगभग 600 रूपये टोल टैक्स वसूला जाता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी कम से कम इतना ही टैक्स वसूला जा सकता है लेकिन फिलहाल यहां बिना टोल टैक्स के वाहन दौड़ेंगे। बताया जा रहा है कि किसी निजी कंपनी को टोल टैक्स वसूलने का ठेका दिया जाएगा। कंपनी से बातचीत चल रही है लेकिन अभी सहमति नहीं बन सकी है।
Post A Comment:
0 comments: