फरीदाबाद- थाना सदर पलवल की चौकी दिघोट प्रभारी एएसआई हरिओम सिंह ने बताया कि सैक्टर-14 फरीदाबाद निवासी रोहित गोयल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दीघौंट गांव के समीप वह अपनी आरवी कॉसिंग नाम से कंपनी का निर्माण करा रहा है। जिसकी देखभाल वर्कर जीतू कर रहा है। गत 6 नवम्बर को दीघौंट गांव निवासी अशोक व उनके दो अन्य साथी आए और कंपनी के निर्माण को रुकवा दिया। उक्त युवक कहने लगे कि अपने मालिक से कह देना यदि यहां काम करना है तो मंथली देनी होगी वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
पीड़ित की शिकायत पर तुरंत अभियोग दर्ज किया गया। जांच के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अशोक चौकी क्षेत्र में ही मौजूद है जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। *आरोपी की पहचान अशोक पुत्र रतन लाल निवासी गांव दीघौंट जिला पलवल के रूप में हुई।* आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: