Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल की बॉक्सिंग महिला कोच से लूटपाट और अभद्र व्योहार का आरोपी पकड़ा गया

Palwal-Haryana-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Palwal-पलवल सीआईए इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि हुडा सैक्टर-2 निवासी बॉक्सिंग महिला कोच ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाबा फॉर्म हाउस के पास उसकी देवा बॉक्सिंग क्लब है। जिसकी पीडि़ता संचालिका है और क्लब में लगभग 100 बच्चे बॉक्सिंग की तैयारी करने के लिए आते है। दस नवम्बर की रात सवा आठ बजे पीडि़ता अपनी चचेरी बहन के साथ कार में सवार होकर घर की तरफ आ रही थी। हरी कृष्णा ढ़ाबे के समीप पहुंची तो सामने से एक होंडा सिटी कार आकर रुकी जिसमें दो युवक सवार थे। दोनों युवक पीडि़ता की तरफ अश्लील इशारे करने लगे। पीडि़ता ने दोनों युवकों को नजर अंदाज कर दिया। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और कार से उतरकर आए और जबरन कार की खिडक़ी को खोलने लगे।

 पीडि़ता ने अपनी कार की खिड़कियों को अंदर से लॉक किया हुआ था। जब खिडक़ी नहीं खुली तो एक युवक ने बीयर की बोतल से कार के सामने वाले शीशे पर हमला कर दिया। दूसरे युवक ने ईंट से हमला कर ड्राईवर साइड का शीशा तोड़ दिया। दोनों युवकों ने पीडि़ता के साथ गाली-गलौंच कर मारपीट की और गले से सोने की चेन को लूट लिया। उसी दौरान वहां पर एक तीसरा युवक और आ गया जिसने उन दोनों युवकों का साथ दिया और कहा कि मेरा नाम पंकज ठाकुर है। यदि किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जान से मार दिया जाएगा। पीडि़ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पूरी मुस्तैदी से आरोपियों की तलाश में जुट गए इस दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी थाना क्षेत्र में मौजूद है जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पंकज ठाकुर निवासी पलवल बताया। आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसे आज शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाकी दो आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: