Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पी ओ एवं बेल जंपर धरपकड़ अभियान के तहत दो आरोपी दबोचे

PO-and-Bell-Jumper-Catch-Campaign
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


10 दिसंबर 2021, पलवल - पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पलवल पुलिस ने श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पी ओ एवं बेल जंपर धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है इसके मद्देनजर सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ पलवल ने वर्ष 2015 के अवैध हथियार रखने के थाना कैंप पलवल में दर्ज मामले में जमानत उपरांत अदालत में निर्धारित तारीखो पर ना आने के कारण कोर्ट कार्यवाही में बाधा के चलते घोषित बेल जंपर आरोपी सलीम पुत्र सरदार निवासी मोहन नगर पलवल को काबू किया।

 जिसे आज नियमानुसार पेश अदालत किया जाएगा। वहीं थाना बहीन पुलिस ने वर्ष 2001 के रोड एक्सीडेंट मामले में जमानत उपरांत अदालत में निर्धारित तारीखो पर ना आने के कारण कोर्ट कार्यवाही में बाधा के चलते घोषित बेल जंपर आरोपी नवाब पुत्र कल्लू निवासी बिसरू थाना पुन्हाना जिला नूह को काबू करते हुए आरोपी को पेश अदालत किया जहां से अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: