फरीदाबादः- पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने आज टेली कांफ्रेंस के जरिए सभी डीसीपी सभी एसीपी सभी थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारियों से मीटिंग लेते माननीय सुप्रीम कोर्ट के पटाखो को लेकर आये आदेश पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-19 के प्रभारी कैलाश चन्द की टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 किलोग्राम पटाखों सहित एक आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी चमन ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद लोग चोरी-छिपे अलग-अलग इलाकों में पटाखे बेचे जा रहे थे। पटाखों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर के द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। इसी के साथ सेक्टर-19 पुलिस चौकी ने चोरी छिपे पटाखे बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपी चमन के कब्जे से 21 किलोग्राम पटाखे बरामद किए है।
आरोपी गोपी चौक ओल्ड फरीदाबाद में पटाखे चोरी-छिपे बेच रहा था। जिसको पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर काबू कर हरियाणा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं 188IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
Post A Comment:
0 comments: