पलवल, 24 नवंबर। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर 2021 को राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक, दुर्घटना संबंधी, भूमि अधिग्रहण मामले तथा अन्य दावे संबंधी और अदालत में लंबित अधिक से अधिक केसों का निपटान किया जाएगा।
सीजेएम पीयूष शर्मा की अध्यक्षता में राष्टï्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में जिला न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर सेंटर के सभागार में आगामी 30 नवंबर 2021 को प्रात: 11.30 बजे बैंक, नगर परिषद व नगर पालिका, फैक्ट्री निरीक्षक, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: