फरीदाबाद- मंगलवार शहर में दो बड़ी वारदातों ने शहर को हिला दिया। सुबह ऐसी नगर के पास मुस्ताक और उसके दोस्त मुबारक पर गोलियां चलाई गईं जिसमे मुस्ताक ने दम तोड़ दिया। रात्रि में जवाहर कालोनी के एक प्रापर्टी डीलर की हत्या की गई लेकिन दोनों मामलों के आरोपियों को दबोचने में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने ज्यादा समय नहीं लगाया और लगभग 24 घंटे के अंदर ही आरोपी दबोच लिए गए।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एसीनगर थाना कोतवाली ऐरिया मे हुई वारदात के 2 आरोपी अजीत कालिया एवं संदीप निवासी गुलावद को कल ही गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है ये दोनों वारदात में शामिल थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ पहले के एक झगडे में मृतक मुस्ताक और आरोपियों में आपसी रंजिश चल रही थी। दोनों मामले क्राइम ब्रांच डीएलएफ इंस्पेक्टर अनिल और उनकी टीम ने सुलझाए।
Post A Comment:
0 comments: