नई दिल्ली- उद्योगपति गौतम अडानी इस समय देश भर में सुर्ख़ियों में हैं। ट्विटर पर अडानी और मुकेश अंबानी के नाम से दो ट्रेंड टॉप पर हैं। 2014 में लगभग 10 अरब डालर की संपत्ति के मालिक गौतम अडानी की कमाई लगातार राकेट की रफ़्तार से बढ़ रही है। वर्तमान में उनकी संपत्ति बढ़कर बढ़कर 89.1 अरब डॉलर तक पहुंच गई है | यानि अडानी की संपत्ति 7 वर्षों में 9 गुना बढ़ गई है और चौंकाने वाली बात ये है कि अडानी फील्ड मुकेश अंबानी को कमाई में पीछे छोड़ने वाले हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति अब घटकर 89.7 अरब डॉलर रह गई है। फासला बहुत कम रह गया है।
कहा जा रहा है कि गौतम अडानी को पीएम मोदी का दोस्त होने का फायदा मिल रहा है और 2014 से अब तक यानी 7 साल में आम आदमी की संपत्ति और कम हुई तो अडानी की 9 गुना बढ़ा गई। आदमी आदमी अगर बैंक में थोड़े पैसे रखता है तो अब उसका पैसा 10 साल में दोगुना नहीं होता और यहाँ 9 गुणा संपत्ति बढ़ गई। देखें सोशल मीडिया पर लोगों का क्या कहना है
सुनकर भरोसा नही हो रहा है,जिसके 100 करोड मोदी ने माफ किए,जिसको मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में कोयले की खदान दिलाई,जिसको मोदी ने देश के सारे एयरपोर्ट दे दिया,जिसको मोदी ने रिलायंस की बिजली दे दी,वो भिखारी अडानी एशिया का नंबर वन पैसेवाला बन गया 🧐— ROFL NADDA (@RoflNadda) November 24, 2021
इसी देश में ही धंधा करके अडानी एशिया में एक नम्बर पर हो गये,और इसी 7 साल में भारत सरकार की जीडीपी माइनस में चली गई ये सिर्फ मोदी हैँ तो मुमकिन है।— D N Yadav (@dnyadav) November 25, 2021
BIG BREAKING: आखिरकार "मोदानी" (मोदी-अम्बानी-अडानी) सरकार की 18-18 घंटे की मेहनत रंग लाई। अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने।
— Maharashtra Pradesh Congress Sevadal (@SevadalMH) November 24, 2021
साहब के एक दोस्त ने दुसरे दोस्त को पछाड़ कर एशिया का no.1अमीर होने का खिताब हासिल किया जो काम करने मे अंबानी को 40साल लगे वो काम अडानी ने 7साल मे करके दिखाया #मोदी_है_तो_मुमकिन_है
— MALVI IRFAN (@malviirfan1) November 25, 2021
मुकेश अंबानी का भी शिकार कर दिया, ड्रग्स वाले अडानी एशिया और भारत के सबसे अमीरव्यक्ति बने— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) November 24, 2021
Post A Comment:
0 comments: