Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भजन पार्टी ने गांवों में विभिन्न योजनाओं का किया बखान

Mera-pani-meri-virasat-Yojana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

पलवल, 12 नवंबर। गांव आल्हापुर में चौक पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय पलवल के धर्मवीर सिंह भजन पार्टी लीडर व खंड प्रचार कार्यकर्ता महेश कुमार ने अपनी भजन पार्टी सहित हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में मनमोहक गीतों व भजनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। इसी क्रम में गांव खिल्लूका में चौराहे पर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के जिला पलवल की राजाराम भजन मंडली द्वारा विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को हरियाणा सरकार की नीतियों, योजनाओं, जनकल्याणकारी व विकासात्मक कार्यों का प्रचार-प्रसार किया।

भजन पार्टी लीडर्स ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि हरियाणा के किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान परिवार को 6 हजार रुपए वार्षिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, बाजरा, दलहन व बागवानी इत्यादि बोने पर किसान को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि, अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना, भावांतर भरपाई योजना के तहत पुनीत बागवानी फसलें, जिसमें 14 फसलें सब्जियों की और दो फसलें मसालों की तथा तीन फसलें फलों की शामिल है।

सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, टपका सिंचाई के द्वारा सिंचाई को बढ़ावा देना, पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करना, लाल डोरा मुक्त गांव वैब हैलरिस हरियाणा भूमि अभिलेख सूचना प्रणाली, बिजली चोरी रोकने के लिए फीडर सैनिटेशन प्रोग्राम की शुरुआत, महिला एवं किशोरी योजना सम्मान, मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, कर्मचारियों व पेंशनर्स को कैशलेस मेडिकल योजना, कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों नर्सों पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्टाफ का वेतन दोगुना, ई-ऑफिस की शुरुआत, मेरिट बेस पर नौकरी प्रदान करना, कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पत्रकारों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा, बीपीएल परिवार व गरीब बेटी की शादी के लिए 71 हजार रुपए विवाह शगुन योजना इत्यादि जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया और इन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर भजन पार्टी सदस्य ढोलक वादक मांगेराम, अमर सिंह व भजन पार्टी सदस्य चिमटा वादक मुकुट लाल, लल्लूराम तथा खंड प्रचार कार्यकर्ता महेश कुमार, विजेंद्र सिंह ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मौके पर गांव के बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, बच्चे, रिटायर शमशेर सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदम सिंह वर्मा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: