क्विज़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती स्नेह लता कौल, श्रीमती कुसुम लता, स्किट प्रतियोगिता में निर्णायक राकेश व श्रीमती पूनम गुप्ता, ऑन दा स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक श्रीमती रमा गुप्ता, स्लॉगन प्रतियोगिता में राजन, निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक नेपाल सिंह डागर, कविता प्रतियोगिता में निर्णायक श्रीमती रेणु चौधरी, अनामिका, अनुपमा रहे।
प्रतियोगिता की पावर प्रजेंटेशन में 02, स्क्रिट प्रजेंटेशन में 01, प्रस्ताव लेखन में 15, स्लोगन में 11, आनँ दा स्पीट प्रिटिंग में 12, डिबेट में 06, भाषण प्रतियोगिता में 07, कविता में 06, क्वीज में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आयोजित किया स्कूली ब्लॉक स्तरीय लीगल लिटरेसी कैम्प: बलबीर कौर
Legal-Literacy- Programme
Post A Comment:
0 comments: