नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक डाक्टर साहब गोबर खाते नजर आ रहे हैं। बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं -लोगों को भी गोबर खाने की सलाह दे रहे हैं। रोज गोबर खाने वाले हरियाणा के एमबीबीएस डॉक्टर मनोज मित्तल का कहना है कि वे पिछले कई सालों से गोमूत्र पी रहे हैं और गोबर खा रहे हैं। उन्होंने गोबर खाने के कई तर्क भी दिए। देखें
MBBS डॉक्टर का गोबर खाते VIDEO वायरल, कहा- कम होता है रेडिएशन का असरकरनाल के रहने वाले एमबीबीएस डॉक्टर मनोज मित्तल पिछले कई सालों से गोमूत्र पीते और गोबर खाते हैं. आजतक से बात करते हुए डॉक्टर मनोज मित्तल ने गोबर खाने के कई तर्क दिए.#karnal #karnallive #karnalnews #haryana pic.twitter.com/8OZS2vT6bg— Karnal Live (@KarnalLive) November 17, 2021
सोशल मीडिया पर कुछ लोग डाक्टर मित्तल पर कई व्यंग कस रहे हैं पढ़ें
अगर वो लोग गोबर के साथ इंसानी मल मूत्र भी खाने लग जाये तो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, देश का पैसा बचेगा, हम विश्व गुरु बन जायेंगे. ✌ pic.twitter.com/LeF6lmc36q
— Bikram Singh 🚜 (@BikramPost) November 16, 2021
आजकल झुण्ड के झुण्ड गायें सड़कों पर घुमती रहती हैं तथा सड़क पर ही गोबर तथा मूत्र करती रहती हैं जिससे गोबर खाने वालों तथा गोमूत्र पीने वालों को तो बहार आ गई है। उनको मोदी की महंगाई से कोई ऐतराज नहीं हैं। क्योंकि गोबर और गोमूत्र तो मुफ्त में मिल रहा है। लगे रहो, अंडभक्तों।
— Laxmi Narayan (@LaxmiGv) November 15, 2021
देश विकास के अंतिम चरण में पहुंच गया, अब विकसित घोषित कर देना चाहिए, 😂 pic.twitter.com/34OLyu8wDG
— Dinesh Poonia (@DineshKumarSays) November 16, 2021
Post A Comment:
0 comments: