Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने मेगा जागरूकता शिविर में की शिरकत

Justice-Mangalesh-Kumar-Choubey
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 13 नवंबर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन न्यायाधीश वाईएस राठौर के दिशा-निर्देश अनुसार स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए आज शनिवार 13 नवंबर को स्थानीय सेक्टर- 16 ए स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में मेगा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। सीजेएम एवं सचिव डालसा कम मेगा जागरूकता शिविर के नोडल अधिकारी न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में यह मेगा जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। इसमें हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के स्टेट  सचिव नवीन जयहिंद व जिला सचिव अजय शर्मा, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के सौजन्य से सेंट पीटर्स स्कूल सेक्टर 16 ए में आयोजित किया गया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे ने डालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में उपस्थित लोगों के बच्चों को अवगत करवाया। न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व नवीन जयहिंद ने निबंध प्रतियोगिता, ड्राइंग कंपटीशन के सफल विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ पैनल एडवोकेट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के उत्साह और कार्य को देखते हुए उनका सम्मान बढ़ाया और  उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के सचिव ने वादा किया कि हम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तत्पर रहेंगे। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस सफल आयोजन में स्कूल प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रशंसा की।

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर निर्मल मेरी व मैनेजर सिस्टर डेजी रोज के मार्गदर्शन में स्कूल के बच्चों ने बैंड बाजे के साथ मुख्य अतिथि न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम का स्वागत किया। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर निर्मल मेरी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज स्कूल प्रशासन अतिथियों का सम्मान सत्कार करके अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। नुक्कड़ नाटक व हरियाणवी नृत्य के माध्यम से उपस्थित अतिथियों का मनोरंजन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या व कोरोना के बचाव का सफल संदेश भी दिया।

इसी मौके पर कल बाल दिवस होने के कारण आज ही स्कूली बच्चों द्वारा बाल दिवस भी मनाया गया। जिसमें पैनल एडवोकेट नीना शर्मा, आरसी गोला, जीत कुमार रावत ,वाई डी शर्मा,सुनील दत्त, लाल सिंह परसवाल, दीपशिखा भारद्वाज ,ज्योति बत्रा, उमा चौहान ,संगीता भाटी ने उपस्थित रहकर बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में अवगत करवाया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: