फरीदाबाद - क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी अनिल की टीम ने आज मुकदमा न0 401 दिनाँक 11-11-2021 धारा 302,506,34 ipc थाना सारन , के आरोपी गुरमीत निवासी जवाहर कालोनी एवं बाबु उर्फ निशाँत पर्वतीय कालोनी सैक्टर -22 को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि भगत सिहँ निवासी जवाहर कालोनी से पैसे के लेन-देन पर पहले भी कई बार झगडा हुआ था व भगत सिहँ हमार पैसे नही दे रहा था। इसी रंजिश के चलते लोहे के सरिया और रॉड से हमला करके भगत सिंह को मारा जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे आरोपीयान को सैक्टर 20 बी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: