Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जेजेपी किसान प्रकोष्ठ में 22 जिला प्रधानों की नियुक्ति

JJP-Haryana-NEWS
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
चंडीगढ़, 11 नवंबर। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अमरजीत ढांडा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद किसान सेल में 22 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। इनमें अंबाला जिला में जसविंदर धनौरा, भिवानी में राजवीर तालू, दादरी में देवेंद्र बिगोवा, फरीदाबाद में जगमोहन तेवतिया, फतेहाबाद में अमरपाल सरपंच, गुरुग्राम में राम अवतार मकरोला, हिसार में सत्यवान कोहड को किसान प्रकोष्ठ का जिला प्रधान बनाया है।

इसी तरह झज्जर जिले में रोहताश गिरावड़, जींद में जोरा सिंह डूमरखां, कैथल में बलवान कोटड़ा, करनाल में हरी सिंह, कुरुक्षेत्र में संदीप सिंह लढा, महेंद्रगढ़ में विरेंद्र बनहाडी, नूंह में अब्दुल हामीद, पलवल में गजराज सहरावत, पंचकुला में बलकार सिंह जेजेपी किसान सेल के जिलाध्यक्ष होंगे। वहीं पानीपत जिले में बलकार निम्बडी, रेवाड़ी में राजेंद्र बणीपुर, रोहतक में दलबीर सिंह भारण, सिरसा में नरेंद्र बराड़, सोनीपत में रमेश पहलवान व यमुनानगर में करणवीर सिंह नरवाल को किसान प्रकोष्ठ का जिला प्रधान नियुक्त किया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: