Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

"बहुजन समाज अपनी दिशा सुधार ले तो दशा सुधर जाएगी" विषय पर चर्चा का आयोजन

Indian-Coordination-Organization
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद || भारतीय समन्वय संगठन(लक्ष्य) की फरीदाबाद टीम ने "बहुजन समाज अपनी दिशा सुधार ले तो दशा सुधर जाएगी" विषय पर एक विशेष चर्चा का आयोजन फरीदाबाद के गांव सारन में स्थित संत रविदास मंदिर में किया गया।जिसमें लक्ष्य के राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर के कमांडरों ने हिस्सा लिया और भविष्य की रणनीति भी बनाई गई। यहाँ यह बता दें कि इस विशेष चर्चा में लक्ष्य के राष्ट्रीय कमांडर रहें आर बी गौतम व हरियाणा प्रदेश के चीफ कमांडर रहे योगराज पाकोदर ने विशेषतौर से हिस्सा लिया। हमारी दुर्दशा का मुख्य कारण कोई और नहीं वल्कि  हम लोग स्वयं है अर्थात् हमारी दिशा ठीक नहीं  है जो समाज में भाईचारा बनाने में बहुत बड़ी बाधक बन रही है |  

बहुजन समाज के लोगों को अपने स्वार्थ को त्यागकर समाज हित को प्राथमिकता देनी होगी, अपने अहंकार पर लगाम लगानी होगी,छोटी छोटी बातों पर होने वाले बिखराव से बचना होगा, अच्छे बुरे में भेद करना होगा, नकारात्मक चर्चाओं के बजाए सकारात्मक चर्चाओं पर बल देना होगा, मनुवादियों की चालों को समझना होगा,नेताओं पर नजर रखनी होगी, समाज हित में समाज के सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी निश्चित करनी होगी,छोटे छोटे स्वार्थ से बचना होगा, अपनी अहमियत के अहम  को छोड़कर समाज के साथ आम आदमी की तरह जुड़ना होगा अर्थात् जब समाज में जाएं तो आम आदमी की तरह व्यवहार करे तथा समाज के अन्य भाई बहनो के साथ व्यवहारिक रहें तभी समाज में मजबूत भाईचारा बन सकता है और अगर समाज में मजबूत भाईचारा बन जाए तो हमारी दशा कुछ और ही होगी अर्थात् मजबूत भाईचारा ही बहुजन समाज को हुक्मरान बना सकता है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी चर्चा के दौरान कही |

इस विशेष चर्चा में लक्ष्य कमांडर कमलेश गौतम, नीरज नाहरवाल,  धर्मेंद्र कुमार, अशोक नेहरा,गंगा लाल गौतम, निर्मल सिंह, लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पी गौतम, गुरुग्राम से लक्ष्य कमांडर नेत्रपाल,  पलवल से लक्ष्य कमांडर पवन छोकर, दिल्ली से लक्ष्य कमांडर जयपाल सिंह ने  हिस्सा लिया |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: