चण्डीगढ़, 7 नवम्बर - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी की नई तकनीकों का प्रयोग कर कृषि व सम्बन्धित क्षेत्रों में और अधिक विकास किया जा सकता है। इससे कृषि उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आय में भी हिजाफा होगा।श्री दत्तात्रेय रविवार को राजभवन में आचार्य एन.जी. रंगा की 121वीं जयंती के अवसर पर वर्चुअल रूप से आयोजित ‘‘किसान और वैज्ञानिक बातचीत’’ विषय पर कार्यशाला में अध्यक्षीय सम्बोधन कर रहे थे। उन्होंने रविवार को राजभवन में आयोजित वर्चुअल कार्यशाला में आचार्य एन.जी. रंगा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित और मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। उन्होंने आचार्य रंगा को याद करते हुए कहा कि वे एक किसान शिक्षक, लेखक समाज सुधारक और सुलझे हुए सांसद थे। वे ‘‘किसान-कुली-कारीगर’’ का भला चाहते थे और यह सिद्धांत उनके विचारों में शुमार था।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आचार्य एन.जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालय हैदराबाद, किसानों व अन्य हितधारकों को कृषि व इससे सम्बन्धित क्षेत्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का स्थान्तरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके साथ-साथ इस विश्वविद्यालय ने जैविक खेती को बढ़ावा देने में भी सराहनीय कार्य किया है, जिसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ अन्य राज्यों के किसानों ने अपनाया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी किसानों के कल्याण के लिए बेहद गंभीर हैं। पी.एम किसान योजना के तहत अभी तक 1.38 लाख करोड़ रूपये की राशि किसानों के खातों में डाली गई है। जिससे करोड़ो छोटे और सीमांत किसानों को लाभ हुआ है। विगत अगस्त माह में 19500 करोड़ रूपये की राशि 9 करोड़ 75 लाख किसानों के खातों में डाली गई है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा येाजना, संस्थागत ऋण, यूरिया की नीम कोटिंग, कृषि संरचना कोष (एआईएफ), सूक्ष्म सिंचाई कोष, ई-एनएएम विस्तार, कृषि उपज रसद में सुधार, किसान रेल की शुरूआत भी शुरू की गई है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नई टैक्नोलोजी, हाईब्रीड बीज उपलब्ध करवाने व जैविक खेती को बढ़ावा देने में देश के कृषि विश्वविद्यालायों की भूमिका अति सराहनीय है। उन्होंने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार का जिक्र करते हुए कहा इस विश्वविद्यालय द्वारा भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर विकसित किया गया है। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा खेती की नई तकनीक व उन्नत बीज भी विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने वैज्ञानिकों को खाद्य उत्पादन और उवर्रकों में देश को आत्मनिर्भर बनाने में बधाई दी और किसानों को सलाह दी कि वें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुझाए बीजों व उवर्रकों का ही प्रयोग करें जिससे उत्पादन के साथ-साथ उनकी आय भी बढ़ेगी।
Post A Comment:
0 comments: