पलवल,11 नवंबर। विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को गांव आमरू के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य भरत सिंह की अध्यक्षता में तथा गांव पातली खुर्द में पूर्व पंच व समाजेवी राजेश की अध्यक्षता में हरीजन चौपाल पर धर्मवीर सिंह लीडर भजन पार्टी ने अपनी पूरी यूनिट के साथ मांगेराम, मुकुटलाल, महेश कुमार के साथ गीतों भजनों से हरियाणा सरकार की नीतियों, योजनाओं, जनकल्याणकारी व विकासात्मक कार्यों का प्रचार किया गया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान विभाग की भजन मंडलियों द्वारा हरियाणा सरकार की नीतियों, योजनाओं, जनकल्याणकारी व विकासात्मक कार्यों का प्रचार-प्रसार करवाते हुए जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान आगामी 08 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगा। भजन मंडली अपनी गायन शैली से जन-जन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों से अवगत करा रही है।
Post A Comment:
0 comments: