चंडीगढ़ - पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज जींद में भी अपनी ताकत दिखाई और विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में हजारों की भीड़ पहुँची। सुबह से ही कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई कांग्रेसी नेता पहुंचे। देखें ये वीडियो
किसान- मजदूर की बात होगी, व्यापार की बात होगी, दुकानदार की बात होगी, बेरोजगार की बात होगी, रोजगार की बात होगी, महिलाओं की बात होगी, नौजवानों की बात होगी।आपका का बेटा आपके बीच आया है इसीलिए बस आपके हक की बात होगी। #विपक्ष_आपके_समक्ष @DeependerSHooda pic.twitter.com/OeepBhhjXg— Kuldeep Vats (@MLAKuldeepVats) November 18, 2021
लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनका संघर्ष सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, प्रदेश का वातारण बदलने के लिए है।कोई भी वर्ग प्रदेश की सरकार से खुश नहीं है। हुड्डा ने भाजपा-जजपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा कहती थी 75 पार, जजपा कहती थी भाजपा का करेंगे यमुना पार, लेकिन चुनाव के बाद स्वार्थ के कारण दोनों यार बन गए। कार्यक्रम में भारी भीड़ देख भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा-जजपा सरकार पर जमकर बरसे। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है बुलाई गई थी मीटिंग, बन गई विशाल रैली देखें
बुलाई मीटिंग थी बन गयी विशाल रैली।#जींद में #विपक्ष_आपके_समक्ष कार्यक्रम में अपने प्रिय नेता चौ. @BhupinderSHooda जी, सांसद @DeependerSHooda जी को सुनने के लिए भारी जनसमूह उमड़ा, जनता ने अपनी समस्याएं हुड्डा जी को सुनाई।@Dr_VisheshSingh @TeamDeepender pic.twitter.com/vcahZDZ1Gg
— Rajiv Sharma (@RajivSharmaINC) November 18, 2021
Post A Comment:
0 comments: